हाल फिलहाल Tripti Dimri सुर्खियों में बनी हुई हैं, अपनी फिल्म “Animal” के सक्सेस के बाद ऐक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी बढ चुकी है, अपने रूमर्ड boyfriend Sam Marchant के Birthday विश कर चर्चा में है Tripti Dimri.
फ़िल्म “Animal” से सुर्ख़ियो में आई भाभी-2 यानी tripti Dimri ने फ़िल्म मे बोल्ड सीन देकर नेशनल क्रस होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया था। अब फ़िर से अपने boyfriend Sam Marchant को birthday wise करने को लेकर चर्चा में है Tripti Dimri.
Boyfriend Sam Marchant के Birthday पर पोस्ट किया tripti Dimri ने।
बीते 30 जनवरी को tripti Dimri के boyfriend Sam Marchant का Birthday था जिसके चलते tripti डिमरी ने sam Marchant संग अपनी 2017 की पुरानी और 2023 की नए फोटो साझा कर Birthday विश किया है।
Tripti Dimri ने लिखा कैप्शन।
Tripti Dimr ने पोस्ट के साथ मे लिखा है,”हैप्पी बर्थडे @sam___marchant काश हम ‘राम शाम’ की पानी पूरी छोड़े बिना फ़िर से उतने ही पतले हो पाते।”