चेन्नई। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में खेल रहे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विवादों में घिर गए हैं। डिंडीगुल ड्रैगंस के कप्तान अश्विन पर गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) करने का आरोप लगा है। ये आरोप मदुरै पैंथर्स टीम ने लगाए हैं, जिसने TNPL के आयोजकों से इसकी आधिकारिक शिकायत की है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 जून को हुए मैच में मदुरै पैंथर्स ने दावा किया कि डिंडीगुल टीम के खिलाड़ी ऐसे तौलिये का इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर किसी रसायन (Chemical) का प्रयोग किया गया था। आरोप है कि इससे गेंद भारी हो गई और मैच में अनुचित लाभ मिला।
TNPL आयोजकों ने मांगे सबूत
TNPL के CEO प्रसन्ना कन्नन ने कहा कि शिकायत स्वीकार कर ली गई है, लेकिन अब मदुरै पैंथर्स को इस आरोप के सबूत देने होंगे। उन्होंने कहा,
“शिकायत देरी से आई, लेकिन हमने इसे मान्य किया है। अब हम सबूतों का इंतजार कर रहे हैं।”
सच्चाई मिलने पर होगी निष्पक्ष जांच
प्रसन्ना ने आगे कहा कि अगर शिकायत में सच्चाई पाई गई तो स्वतंत्र जांच समिति बनाई जाएगी। वहीं अगर कोई ठोस सबूत नहीं दिए गए तो मदुरै पैंथर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
“बिना सबूत के किसी खिलाड़ी या टीम पर आरोप लगाना गलत है। अगर सबूत नहीं मिले, तो पैंथर्स को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।”