बॉलीवुड में ‘हीरोपंती’ से एंट्री करने वाले टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। लेकिन उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया जब एक फिल्म की असफलता ने उन्हें डिप्रेशन में डाल दिया था।
टाइगर 2 मार्च को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए जानें उनकी फिल्म के बारे में, जिसकी रिलीज के बाद टाइगर डिप्रेशन में घिर गए थे।
‘बागी’ की सफलता के बाद आया झटका
2016 में ‘बागी’ सुपरहिट हुई थी, जिससे टाइगर बहुत खुश थे। लेकिन उसी साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ फ्लॉप हो गई। टाइगर ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी, इसलिए इसकी असफलता से वह बेहद परेशान हो गए।
तनाव से जूझे टाइगर
फिल्म के न चलने से टाइगर लगभग 1 महीने तक तनाव में रहे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि फिल्म क्यों नहीं चली। लेकिन फिर उन्होंने ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग शुरू की और धीरे-धीरे डिप्रेशन से बाहर आए।
इसके बाद 2022 में आई ‘हीरोपंती 2’ भी फ्लॉप हुई, जिससे उन्हें एक और बड़ा झटका लगा।
‘अ फ्लाइंग जट्ट’ की नाकामी
यह एक सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म थी, जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। इसमें टाइगर और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 55 करोड़ था, लेकिन यह 54.8 करोड़ ही कमा पाई।
टाइगर को फ्लाइट से डर लगता है!
टाइगर को एरोफोबिया (फ्लाइट का डर) है। अक्षय कुमार ने बताया था कि टाइगर फ्लाइट में बैठते तो हैं, लेकिन डर की वजह से पूरी उड़ान के दौरान खड़े रहते हैं।
‘बागी 4’ में फिर दिखेगा टाइगर का एक्शन
टाइगर अब ‘बागी 4’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर ए हर्ष हैं, जिन्होंने कन्नड़ फिल्मों ‘भजरंगी’ और ‘वेधा’ बनाई हैं।