बीच सड़क नशे में चूर दिखे sunny deol,वायरल हुआ विडियो!
   
 
Sunny Deol
Mkyadu
3 Min Read

बॉलीवुड के तारा सिंह कहे जाने वाले सन्नी देओल (sunny deol) मुम्बई के सड़कों पर लोगो ने देखा है, अपनी हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म ‘गदर 2’ से अपने फिल्मी करियर को बचाएं रखने वाले सन्नी देओल नशे में चूर होकर अपने अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं ।

रोड़ पार करते दिखे sunny deol

मुंबई की सड़क से सन्नी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सन्नी देओल विडियो मे सड़क को पार करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें वो नशे की हालत में भी नज़र आ रहा है, इसी प्रकार वे सड़क पर एक रिक्शे वाले के पास पहुंच जाते है। जहां रिक्शा वाला सन्नी पाजी के हाथ पकड़ कर उनको रिक्शे में बैठने की कोशिश करते है लेकिन पाजी उनकी रिक्शे मै नहीं बैठते।

विडियो फिल्मी शूटिंग होने का भी अंदेशा लगा रहें सब।
अभी जहां पाजी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं सबका कहना है कि ये विडियो किसी अगामी फ़िल्म की शूटिंग का विडियो हो सकता है, जैसे हाल ही ने नाना पाटेकर जी का अपने फैन को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाए जा रहे थे लेकिन वो एक फिल्म सीन था, इसी प्रकार पाजी का भी यह विडियो किसी फिल्मो का सीन हो सकता है।

Whatsapp Channel

अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे फैंस।

sunny deol को नशे की हालत में देख लोग अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे है क्योंकि विडियो मे पाजी नशे में चूर दिख रहे है, एक यूजर कहते हैं कि- इतनी रात को कहां घूम रहे हो सन्नी देओल? एक अन्य यूजर्स लिखे है- ये सब क्या चल रहा है? मुझे लगता था सन्नी नशा नहीं करते?, वहीं पाजी के एक फैन कहते है- “सन्नी देओल से नफ़रत करने वाले विडियो का फर्जी खबरे फैला रहे है”।

राजकुमार संतोषी की अगामी फ़िल्म में आयेंगे नज़र।


सन्नी देओल की अगामी फ़िल्म की बात करे तो वो राजकुमार संतोषी की निर्देशन “लाहौर 1947” मे नजर आएंगे जों अमीर खान द्वारा निर्मित किया जायेगा। निर्देशक और सन्नी देओल एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके है।

Recent posts