Pushpa actor arrested: ‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव की भूमिका में नजर आए अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने एक जूनियर आर्टिस्ट की प्राइवेट फोटोज कैप्चर करी थी। इतना ही नहीं इन्हीं फोटोज के जरिए उसने जूनियर आर्टिस्ट को हैरेस भी किया।
साथ ही उनपर आरोप है की उन्होंने उस महिला को उसकी प्राइवेट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी भी दी। जिसके बाद उस जूनियर आर्टिस्ट ने बीते 29 नवंबर को सुसाइड कर ली।
अल्लू अर्जुन के साथ जगदीश Pushpa-2 की शूटिंग में थे व्यस्त
इन दिनों पुष्पा-2 की शूटिंग जारी है उसी में जगदीश जुटे हुए थे। फिल्म के पहले पार्ट में केशव के रूप में जगदीश ने बढ़िया अभिनय किया था,इसके सेकंड पार्ट में भी उनका बड़ा रोल है। अब इस मामले के बाद क्या वो फिल्म में दिखेंगे या उनकी जगह कोई और एक्टर रोल करेगा यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है।
एक्टर की टीम की ओर से नही आया कोई बयान
एक्टर और उनकी टीम की तरफ से अब तक इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि वह जूनियर आर्टिस्ट एक्टर जगदीश की गर्लफ्रेंड थी।पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जूनियर आर्टिस्ट के पिता ने भी दर्ज कराई FIR
पुलिस को जब इस सुसाइड का पता लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में ही पाया की उस आर्टिस्ट को एक्टर जगदीश हैरेस कर रहे थे।
फिर पुलिस ने बीते बुधवार एक्टर को अरेस्ट कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के आधार पर एक्टर को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया।
Pushpa फिल्म से एक्टर को मिली पहचान
पैन इंडिया रिलीज ‘पुष्पा: द राइज’ में उन्होंने पुष्पा के करीबी दोस्त केशव का रोल निभाया था ,जिसने उन्हें खूब प्रसिद्धि दिलाई।