MasterChef 8 बढ़ा ही रोमांचक रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव से 16 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो का बीते शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को फिनाले टास्क हुआ। विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा ने इस सीजन को जज किया।
देशभर से कई टैलेंटेड कंटेस्टेंट इसमें भाग लेने आए और अपनी कुकिंग स्किल्स का जौहर दिखाया, बता दे की यह सीजन 8 हफ्ते तक चला।जिसमे कई चुनौतियों का सामना करते हुए आखिरकार 24 वर्षीय मोहम्मद आशिक ने MasterChef season 8 का खिताब अपने नाम किया।
कहां के रहने वाले हैं MasterChef 8 के विजेता
बता दें,आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के निवासी हैं। MasterChef season 8 को जीतकर उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है।मोहम्मद आशिक ने इसके पहले वाले सीजन में भी मास्टर शेफ इंडिया में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वे क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।
मैंगलोर में मोहम्मद आशिक अपनी एक जूस की दुकान चलाते हैं।ट्रॉफी जितने के बाद उन्हें एक ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का इनाम मिला।
जीत की खुशी में इमोशनल हुए मोहम्मद आशिक
MasterChef 8 का विनर बनने पर मोहम्मद आसिफ आशिक ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा की “मैं मास्टरशेफ इंडिया के इस सफर के लिए बहुत आभारी हूं। एलिमिनेशन से लेकर ट्रॉफी पाने तक का ये सफर हमेशा याद रहेगा।मेरे लिए ये ट्रॉफी जितना किसी बड़े सपने से कम नहीं था।
मामूली अंतर से पिछले सीजन में पीछे रहने के बाद फिर वापसी करना बहुत कठिन था। साथ ही उन्होंने सभी जजों का आभार भी व्यक्त किया।”