भाजपा नेता और एक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बयान दिया है की जल्द ही Chhattisgarh CM के नाम की घोषणा होगी…
भाजपा के चुनाव जीतने के बाद तीन राज्यों में CM के पद को लेकर काफी हलचल मचा हुआ है,इसी बीच CM का असली चेहरा चुनने के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जिससे राजनीतिक में और भी खलबली बढ़ गई है।
हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर इन राज्यों की CM की कुर्सी पर कौन विराजमान होने वाला है। इसी विषय पर जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है।
Chhattisgarh भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने इसपर क्या कहा ?
#WATCH | On government formation in the state, Chhattisgarh BJP chief Arun Sao in Raipur says," BJP Legislative Party meeting with take place tomorrow, 10th December. Arjun Munda, Sarbanada Sonowal, and Dushyant Gautam will take a meeting of the MLAs." pic.twitter.com/gtyk2JQVGH
— ANI (@ANI) December 9, 2023