बीती शाम Priyanka Chopra के पति Nick Jonas ने अपने भाइयों के साथ लोलापालूजा कॉन्सर्ट में खूब रंग जमाया। लाइव कंसर्ट में Taapsee Pannu भी पहुंची थी अपने jiju nick jonas को चीयर करने पहुंची थी।
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas ने अपने भाइयों केविन और जो के साथ बीती रात मुम्बई में लोलापलुजा लाइव कंसर्ट में खूब रंग जमाया है, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। Jonas Brothers का यह इंडिया में यह पहला म्यूजिक कंसर्ट था।
Taapsee Pannu पहुंची थी Nick Jonas को चीयर करने।
लोलापलूजा लाइव कंसर्ट में Nick Jonas and Brothers के शो में Taapsee Pannu भी पहुंची Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को चीयर करने, Taapsee Pannu ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाई है और लिखा है,”jijaji stage pe hai..!!!”
Nick Jonas ने जीत लिया अपने इंडियन फैंस का दिल।
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas ने भारत में आकर कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्होनें अपने भारतीय फैंस के लिए “मान मेरी जान” पर परफॉर्म किया। इस गाने के परफॉर्म के बाद इंडियन फैंस Nick Jonas को “जीजू जीजू” बोलकर चिल्लाने लगे।