सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भैयाथान तहसील के तहसीलदार संजय राठौर को एक जीवित महिला को मृत घोषित करने और जमीन का गलत नामांतरण करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
ग्राम कोयलारी की शैल कुमारी दुबे ने 26 मई को शिकायत की थी कि तहसीलदार ने सांठगांठ कर उन्हें मृत दिखाया और उनकी जमीन (खसरा नंबर 344) को उनके सौतेले बेटे वीरेंद्रनाथ दुबे के नाम कर दिया।
जांच में आरोप सही पाए गए। तहसीलदार राठौर को पद का दुरुपयोग और लापरवाही का दोषी पाया गया।
कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन के दौरान राठौर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय, बलरामपुर-रामानुजगंज में रहेगा और वे नियमानुसार भत्ता पाने के पात्र होंगे।