सुकमा: भालू की हत्या करने वाले आरोपी पकड़े गए, वीडियो हुआ था वायरल - News4u36
   
 
सुकमा: भालू की हत्या करने वाले आरोपी पकड़े गए, वीडियो हुआ था वायरल

सुकमा: भालू की हत्या करने वाले आरोपी पकड़े गए, वीडियो हुआ था वायरल

सुकमा, छत्तीसगढ़। बस्तर क्षेत्र में भालू के साथ क्रूरता करने वाले दो युवकों को वन विभाग और वाइल्डलाइफ टीम ने पकड़ लिया है। इन आरोपियों ने जंगल में सुअर पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, लेकिन उसमें एक भालू फंस गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर भालू को बेरहमी से अधमरा कर दिया और फिर उसे गांव ले आए।

गांव में लोगों के सामने रौब दिखाने के लिए आरोपियों ने भालू का मुंह और पंजा तोड़ दिया। इस दौरान आसपास खड़े ग्रामीण वीडियो बनाते रहे और तमाशा देखते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और 72 घंटे के भीतर ही वन विभाग ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भालू के वीडियो ने मचाया बवाल, CCF ने लिया एक्शन

जब यह दर्दनाक वीडियो CCF आरसी दुग्गा तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। वीडियो को सर्कुलेट कर आरोपियों की पहचान बताने वालों के लिए ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया गया। शुरुआती जांच में यह वीडियो सुकमा के केरलापाल इलाके का बताया गया।

इसके बाद CCF ने सुकमा के वन अधिकारियों को अलर्ट किया और जांच शुरू हुई। गुप्त सूचना के आधार पर टीम को पता चला कि आरोपी सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्ठेपाड़ इलाके के रहने वाले हैं। इसके बाद 10 से 15 लोगों की एक टीम बनाकर छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई

अब इन दोनों आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग ने साफ किया है कि वन्यजीवों के साथ किसी भी तरह की क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें