कोण्डागांव (छत्तीसगढ़), 3 जून 2025 – छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला केशकाल क्षेत्र से सामने आया है, जहां भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की एक गाड़ी खेत में पलट गई। इस दुखद हादसे में ड्राइवर भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे ड्राइवर भुवन शोरी अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर जा रहा था। फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चालक की जान चली गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की वजह तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।