दंतेवाड़ा: जिले के बारसूर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शिक्षिका के खिलाफ छात्राओं द्वारा लगाए गए प्रताड़ना और गाली-गलौज के आरोपों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। छात्राओं का आरोप है कि शिक्षिका माधुरी का व्यवहार अमानवीय है, जिसके कारण स्कूल का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है।
छात्राओं ने क्या लगाए आरोप?
छात्राओं ने स्कूल प्रशासन और जिला अधिकारियों से शिकायत करते हुए निम्नलिखित आरोप लगाए हैं:
मारपीट और गाली-गलौज: शिक्षिका माधुरी न केवल छात्राओं को गालियां देती हैं, बल्कि उनके साथ मारपीट भी करती हैं।
अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार: उन पर स्कूल के दूसरे शिक्षकों के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है।
अमानवीय हरकतें: एक घटना का जिक्र करते हुए छात्राओं ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान भी उन्हें उनके अपने परिजनों से मिलने नहीं दिया गया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया।
छात्राओं ने शुरू किया विरोध, कहा- “टीचर नहीं हटी तो स्कूल नहीं आएंगे”
आरोपों के बाद स्कूल की नवमीं और दसवीं कक्षा की छात्राओं ने 10 अक्टूबर को पढ़ाई-छोड़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक शिक्षिका माधुरी को उनके स्कूल से हटाया नहीं जाता, वे स्कूल में कदम नहीं रखेंगी। छात्रा अनन्या ने डर जताया, “हमें भय है कि अगर हम स्कूल गए तो मैडम हमारे साथ कुछ भी कर सकती हैं।”
जांच में भी उठे सवाल?
छात्राओं ने एक गंभीर आरोप यह भी लगाया है कि जब एक बीईओ (BEO) अधिकारी जांच के लिए आईं, तो उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई करने के बजाय छात्राओं को ही डांटा और उनसे अपना बयान बदलने के लिए कहा। यह दावा करते हुए कि शिक्षिका का 15 साल का ‘रेपुटेशन’ खराब हो जाएगा।
प्रशासन ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों के भीतर जांच पूरी करके ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा।
