रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री हनुमान सेवा दल ने राजीव गांधी चौक, रायपुर में 2051 सुंदरकांड पुस्तिकाओं का वितरण किया। यह आयोजन भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव को समर्पित था, जिसे चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
श्री हनुमान सेवा दल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा और महामंत्री प्रशांत दुबे ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और आत्मविश्वास मिलता है। यह पाठ जीवन की परेशानियों से राहत देने, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जाता है।
इस सेवा कार्य में पंकज मिश्रा, प्रशांत दुबे, कुणाल दुबे, अमित शर्मा, आकर्ष शुक्ला, पंकज ठाकुर, वैभव मूनजर, संतोष राव, ओमप्रकाश यादव, विनायक तिवारी, संजू ठाकुर, नरेश नवानी, प्रदीप पांडेय और पारस धीवर सहित कई सदस्य शामिल हुए।