Netflix की सुपरहिट सीरीज ‘Squid Game’ का तीसरा और आखिरी सीजन अब फुल एक्शन में है। हाल ही में ‘Squid Game 3 Trailer’ रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
🔥 Squid Game 3 Trailer में क्या है खास?
और ज्यादा खतरनाक खेल:
ट्रेलर देखकर साफ है कि Squid Game Season 3 में पहले से कहीं ज्यादा थ्रिल और खौफ होगा।
ली जूंग जे की धमाकेदार वापसी:
गि-हुन का किरदार निभा रहे Lee Jung-jae अब और मुश्किल खेलों से लड़ते दिखेंगे।
मौत और पैसे का इमोशनल खेल:
‘Squid Game 3 Trailer’ में दिखाया गया है कि इस बार सिर्फ जान की बाजी ही नहीं लगेगी, बल्कि इमोशंस और एक्शन का जबरदस्त मेल भी होगा।
आखिरी सीजन, लेकिन सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर:
ट्रेलर में दिखने वाले नए गेम्स और खतरनाक चुनौतियों ने यह साफ कर दिया है कि सीरीज का अंतिम भाग फैंस के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाला है।
❤️ फैंस ने Squid Game 3 Trailer पर लुटाया प्यार
‘Squid Game 3 Trailer’ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है:
एक फैन ने लिखा, “खौफनाक खेल में अब आएगा असली ट्विस्ट।”
दूसरा यूजर कहता है, “ट्रेलर देखकर फिर से रोंगटे खड़े हो गए!”
एक और फैन ने लिखा, “Netflix फिर दिखाएगा मौत का खौफनाक खेल।”
कई दर्शकों ने Netflix से यह भी अपील की कि Squid Game Final Season के बाद सीरीज को यहीं न रोका जाए।