Sonali Kulkarni speech: महिलाओं को 'आलसी' कहने पर बुरी तरह ट्रोल हुई सोनाली कुलकर्णी,अब मांगी माफी.. - News4u36
   
 

Sonali Kulkarni speech: महिलाओं को ‘आलसी’ कहने पर बुरी तरह ट्रोल हुई सोनाली कुलकर्णी,अब मांगी माफी..

Sonali Kulkarni speech: महिलाओं को 'आलसी' कहने पर बुरी तरह ट्रोल हुई सोनाली कुलकर्णी,अब मांगी माफी..

 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आलसी कह दिया था.

अपने बयान की वजह से एक्ट्रेस को खूब ट्रोल होना पड़ा। अब सोनाली ने अपने उस विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए है एक बयान जारी किया। 

Join us telegram

सोनाली ने बयान जारी कर लिखा कि, मुझे मिल रहे कॉमेंट से मैं काफी अभिभूत हुई, मैं आप सभी तथा पूरे प्रेस और मीडिया को मुझसे जुड़ने के लिए धन्यवाद करती हूं।

चूंकि मैं खुद भी एक महिला हूं इस नाते मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था की मैं दूसरी महिलाओं को ठेस पहुंचाऊं। वास्तव में मैंने एक महिला होने के नाते ही महिलाओं के समर्थन में कई बार खुद को बड़े पैमाने पर व्यक्त भी किया है.

I don’t know who she is but hats off to her courage to speak the unspoken unpalatable truth! 👏#Equality pic.twitter.com/vB2zwZerul

— Amit Srivastava 🕉️ (@AmiSri) March 15, 2023

सराहना या आलोचना के माध्यम से मुझ तक पहुंचने के लिए आप सभी की आभारी हूं, आशा है कि हम ऐसे ही विचारों का खुला आदान-प्रदान करते रहेंगे. 

अभिनेत्री ने आगे लिखा कि मैं अपनी पूरी क्षमता से महिलाओं तथा पूरी मानव जाति के साथ सोचने, समर्थन करने और गर्मजोशी साझा करने का प्रयत्न कर रही हूं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें