एक समय था जब स्मृति ईरानी को सिर्फ टीवी की बहू के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज वह भारत की सशक्त आवाज बन चुकी हैं। अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ने एक बार फिर दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित TIME 100 Summit में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपने भाषण से सबका दिल जीत लिया।
टाइम 100 मंच पर लॉन्च की नई पहल
स्मृति ने इस मंच से ‘Spark the 100K Collective’ नामक अभियान की शुरुआत की। इसका उद्देश्य भारत के 300 शहरों में 1 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि पहचान बदलने के लिए सिर्फ नाम नहीं, इरादे बदलने पड़ते हैं।
महिलाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश
स्मृति ने इंस्टाग्राम पर लिखा –
“जब महिलाएं एक-दूसरी को ऊपर उठाती हैं, तो वे बदलाव की चिंगारी जगा सकती हैं।”
उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य इस अभियान को 300 शहरों से शुरू कर 10 लाख महिलाओं तक पहुंचाना है।
मंच पर याद आया बचपन का संघर्ष
भाषण के दौरान स्मृति ईरानी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि उनके पिता दिल्ली की सड़कों पर पुरानी टाइम मैगजीन बेचते थे, और आज वही पत्रिका उन्हें अपने मंच पर बुला रही है।
“जिंदगी एक पूरा चक्र है, और आज वह मेरे लिए पूरा हुआ है,” स्मृति ने कहा।
बिल गेट्स भी जुड़े स्मृति के शो से
महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकीं स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने शो ‘क्योंकि 2.0’ में बिल गेट्स को आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि “परिवर्तन के लिए सरकार का इंतज़ार नहीं, बल्कि खुद कदम उठाने की ज़रूरत है।”
