आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की रिटेंशन लिस्ट में एक बड़ा धमाका हुआ! श्रेयस अय्यर, जिन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को पिछले सीजन में चैंपियन बनाया, को रिटेन न करने का फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था। टीम ने इतने बड़े फैसले के पीछे क्या सोच रखी है? चलिए, जानते हैं।
क्यों नहीं किया श्रेयस को रिटेन?
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में रिटेंशन के पीछे की पेचीदगियों का खुलासा किया। उनका कहना था, “रिटेंशन एक दिलचस्प चीज है, जहां सिर्फ टीम का नहीं बल्कि खिलाड़ी का भी बड़ा रोल होता है। टीम चाहे जितनी कोशिश कर ले, अगर खिलाड़ी की सहमति नहीं बनती तो बात नहीं बनती।” उन्होंने बताया कि कई बार रिटेंशन का खेल सिर्फ पैसों का नहीं होता, बल्कि खिलाड़ी भी अपनी कीमत को परखना चाहते हैं या अपनी वैल्यू को खुले बाजार में टेस्ट करना चाहते हैं। मगर दिलचस्प यह है कि श्रेयस अय्यर उनकी पहली पसंद थे, पर आखिरी वक्त पर सहमति नहीं बनी।
जब श्रेयस बने थे केकेआर के हीरो
श्रेयस अय्यर के लिए पिछले सीजन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। उन्होंने न सिर्फ केकेआर को विजेता बनाया, बल्कि 14 मैचों में ताबड़तोड़ 146 के स्ट्राइक रेट से 351 रन ठोके। सभी को लगा था कि टीम इस शानदार कप्तान को हर हाल में रिटेन करेगी, पर अंत में बात नहीं बनी।
दिल्ली की नजर में श्रेयस
अब ऑक्शन में सबकी निगाहें श्रेयस पर होंगी, और खबरों की माने तो दिल्ली कैपिटल्स अपने पूर्व कप्तान को वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी। श्रेयस, जो पहले दिल्ली टीम के हिस्सा रह चुके हैं और फाइनल तक उन्हें पहुंचा चुके हैं, अब आईपीएल में एक नई कहानी लिखने को तैयार हैं।