Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में दिवाली के दिन एक तेज़ रफ्तार एसयूवी ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 17 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह दर्दनाक घटना दिवाली के दिन हुई, जब तेज़ गति से आ रही एसयूवी ने महिला को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला की तुरंत मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां कार छोड़कर भाग गया। ये पूरा हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
Greater Noida News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। महिला की पहचान शिल्पी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली थी और मजदूरी का काम करती थी।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार एसयूवी ट्रैक्टर को पार करते हुए महिला को टक्कर मारती दिख रही है। टक्कर के बाद कार एक बिजली के खंभे से भी टकराई।