इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन भी अब एक्टिंग के रंग में रंग चूके हैं, एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में करने जा रहे अभिनय.
‘कुंडली भाग्य’ टीवी जगत का सबसे पॉपुलर TV शो है। इस शो की फैन फॉलोइंग बहुत तादाद में है। अब इसके मेकर्स अपने सभी दर्शकों को लुभाने के लिए शो में एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। ।
पिछले छह साल से एकता कपूर का यह शो फैन फेवरेट बना हुआ है, अब सीरियल को लेकर खबर आई है की, इसमें जल्द ही इंडियन क्रिकेटर की एंट्री होने जा रही है।
Shikhar Dhawan दिखेंगे कुंडली भाग्य शो में
क्रिकेटर शिखर धवन पहले तो बल्ले से धूम मचाते थे,लेकिन अब वो एक्टिंग की दुनिया में भी रंग जमाने के लिए तैयार हैं,सभी ने देखा है की धवन के reels या शॉर्ट वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.
वीडियो से पता चलता है की उनके अंदर भी एक एक्टिंग का कीड़ा है,जिसकी झलक अब सभी को एकता कपूर के लोकप्रिय TV शो ‘कुंडली भाग्य’ में दिखने वाला है.
सेट से Shikhar Dhawan की तस्वीरें हुई वायरल
सोशल मीडिया पर Shikhar Dhawan की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है,जिसमे वो कुंडली भाग्य के सेट पर दिख रहे हैं। सीरियल में शिखर के गैटअप की तस्वीरे वायरल होते ही लोग क्रिकेटर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Shikhar Dhawan के पुलिस वाले गेटअप को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि TV शो में शिखर पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे।
“,