‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 42 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई, जिससे उनके चाहनेवाले और परिवार बेहद दुखी हैं।
पत्नी की याद में लगाए पेड़
शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी इन दिनों लगातार उनकी याद में नेक काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शेफाली की याद में पेड़ लगाए और एक खास मैसेज शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो
पराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पालतू कुत्ते के साथ पेड़ लगाते नजर आ रहे हैं।
लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
इस वीडियो के साथ पराग ने लिखा:
“परी (शेफाली) हमेशा प्रकृति से प्यार करती थी। वह दुनिया को प्यार देना चाहती थी। पेड़ लगाना प्यार देने का पहला कदम है। आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। वह भी आप सभी को प्यार भेज रही है।”
पहले बांटा था खाना
इससे पहले भी पराग ने गरीबों को खाना खिलाकर शेफाली की याद को ज़िंदा रखा। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं।
