1 अगस्त की शाम 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट जारी हुई। इसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। खास बात यह है कि ये शाहरुख के 33 साल के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।
शाहरुख खान ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?
शाहरुख खान ने एक्स (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा:
“नमस्कार और आदाब, मैं गर्व, विनम्रता और आभार से भरा हूं। यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, जूरी और डायरेक्टर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर राजकुमार हिरानी, सिद्धार्थ आनंद और एटली सर को। ‘जवान’ में काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।”
परिवार और फैंस को भी कहा धन्यवाद
शाहरुख ने आगे कहा:
“मेरी टीम, मेरे मैनेजमेंट, मेरी पत्नी और बच्चों का धन्यवाद, जो मेरे जूनून को समझते हैं और हमेशा मेरा साथ देते हैं। ये अवॉर्ड उनके प्यार के बिना अधूरा होता।”
एक्टिंग को बताया जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक याद दिलाने वाला पल है कि मुझे और मेहनत करते रहना है। एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ काम नहीं, एक जिम्मेदारी है – सच को पर्दे पर दिखाने की जिम्मेदारी।
फैंस को खास मैसेज
अंत में शाहरुख ने कहा:
“ये अवॉर्ड आपके लिए है। पॉपकॉर्न रेडी रखें, मैं फिर थिएटर में आने वाला हूं। अभी के लिए सिर्फ एक हाथ से प्यार भेजता हूं – रेडी…”
