Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput पर भड़के यूजर्स, दी ये सलाह… - News4u36
   
 
Mira Rajput

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput पर भड़के यूजर्स, दी ये सलाह…

बॉलीवुड अभिनेता Shahid Kapoor की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है,हाल ही में मीरा जब पब्लिक में स्पॉट हुईं तो वहां मौजूद कुछ जरूरतमंद बच्चों ने मदद की उम्मीद से उन्हें घेर लिया जो की उनसे थोड़े दुर रहे। लेकिन मीरा उन्हें इग्नोर कर आगे निकल गई,इसके बाद अब सभी लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं….

एक्टर Shahid Kapoor से शादी के बाद से मीरा राजपूत मीडिया के बीच काफी पॉपुलर हुई। हर बड़े इवेंट में वह नजर आ जाती हैं और सभी का ध्यान खींचती हैं।

अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचानी जाने वाली मीरा, इस बार अपनी हरकत की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी है।

Mira Rajput ने बच्चों को किया इग्नोर

हाल ही में मीडिया न मीरा राजपूत को स्पॉट किया। जैसे ही वह कार से बाहर आई तो उनकी नजर कैमरे की ओर पड़ी। इस बीच कुछ जरूरतमंद बच्चे उनके नजदीक पहुंचे, जो की उनसे कुछ मदद की आस लगाए हुए थे, लेकिन मीरा उनको नजरंदाज करके आगे बढ़ गईं। बस यही बात सोशल मीडिया पर लोगो को बुरी लग गई और वे भड़क गए।

Mira Rajput हुई ट्रोल

वीडियो देख एक यूजर ने कहा कि, “इतना पैसा है फिर भी गरीबों को देने के लिए वे अपने पास एक 10 रुपया तक नहीं रखते , ऐसे पैसे वालों का क्या ही मतलब।”

एक अन्य ने कहा, “स्टाइल मारने के लिए भगवान ने पैसा नहीं दिया है… गरीबों की कुछ सेवा भी कर लीजिए।”

तो वहीं कुछ ने उनका सपोर्ट भी किया। भीख मांगने वाली इस प्रवृत्ति का सपोर्ट न करने के लिए कई लोगो ने उनकी तारीफ भी की।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें