जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कावापाल पंचायत के सरपंच पति कमलोचन बघेल, जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे, अचानक अस्पताल से लापता हो गए। अगली सुबह उनका शव फांसी पर लटकता हुआ मिला।
डिमरापाल अस्पताल से भागे, चाय ठेले के पास मिला शव
जानकारी के अनुसार, कमलोचन बघेल का इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा था। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे वह बिना किसी को बताए अस्पताल से निकल गए।
रविवार सुबह उनका शव जगदलपुर एसपी ऑफिस के सामने स्थित एक चाय ठेले के पास फांसी पर लटका मिला।
पुलिस ने शुरू की जांच, आत्महत्या की आशंका
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है और जांच जारी है कि आखिर कमलोचन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।