आगरा: आगरा के ताजगंज स्थित विभव नगर चौकी क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर हंगामा मच गया। इस घटनाक्रम में दो युवक नशे की हालत में थे, और किसी बात को लेकर युवतियों से उनकी बहस हो गई। जब युवतियों ने उन्हें स्पा सेंटर से बाहर निकाला, तो एक युवक ने गुस्से में आकर ईंट फेंकी। इसके बाद युवतियों ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए दोनों युवकों को गिराकर पीट दिया। यह विवाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने जानकारी दी कि यह घटना 15 सितंबर को हुई थी, लेकिन वीडियो हाल ही में वायरल हुए हैं। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। फुटेज में एक युवक को नीचे से ईंट फेंकते हुए देखा गया।
जांच में सामने आया कि दोनों युवक स्पा कराने आए थे और उन्होंने पैसे भी जमा कर रखे थे। नशे की हालत में, उन्होंने स्पा सेंटर में काम कर रही एक युवती से कुछ अपशब्द कह दिए और जल्दी स्पा कराने की मांग की, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। संचालक ने उनकी राशि वापस कर दी, लेकिन युवक बाहर जाने को तैयार नहीं हुए। युवती ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला, लेकिन नीचे आकर एक युवक ने फिर से ईंट फेंकी, जिससे मामला और बिगड़ गया।