Niranjan Hiranandani: अरबपतियों की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में तो हमने खूब किस्से सुने होंगे. उनके पास हर चीजें ब्रांडेड होती हैं,उनके महंगी महंगी गाडियां होती हैं,लेकिन क्या सुना है ये सभी सुविधाए होने के बाद भी कोई करोड़ों का मालिक लोकल ट्रेन में सफर करता है..
जी हां हम आज आपको ऐसे ही एक अरबपति के बारे में बता रहे हैं, जो की हजारों करोड़ों के मालिक हैं, फिर भी वे मुंबई लोकल की सवारी करते हुए ऑफिस जाते दिख जाते हैं…
सोशल मीडिया पर Viral हुआ Video
असल में हम रियल स्टेट सेक्टर के नामी बिजनेस टाइकून निरंजन हीरानंदानी की बात कर रहे हैं. Hiranandani ग्रुप के को-फाउंडर एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर Niranjan Hiranandani सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
Whatsapp Channel |
वायरल वीडियो में उन्हें मुंबई लोकल की सवारी करते देखा जा सकता हैं. बताया गया है कि video उस दौरान का है, जब मुंबई लोकल की सवारी करते हुए Hiranandani उल्हासनगर स्थित अपने दफ्तर जा रहे हैं.
कितनी है Niranjan Hiranandani net worth ?
बिजनेस टायकून को मुंबई लोकल की सवारी करते देख हर कोई दंग रह गया. हीरानंदानी की यदि बात करें तो वे देश के शीर्ष अमीरों में गिने जाते है. 2023 की हुरुन की लिस्ट के अनुसार भारत के 50 सबसे अमीर लोगों में Niranjan Hiranandani शामिल थे. और उनकी नेटवर्थ 32 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जाती है. उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं।
क्यों की Niranjan Hiranandani ने मुंबई लोकल की सवारी
जाहिर सी बात है जिस व्यक्ति के पास हजारों करोड़ की संपत्ति हो, और महंगी-महंगी कारें हो,वह अपने दफ्तर जाने के लिए मुंबई लोकल की सवारी कर रहा है, तो कोई भी हैरान जरूर होगा।
असल में Niranjan Hiranandani के ऐसा करने का कारण है मुंबई का भयंकर ट्रैफिक,क्योंकि कई बार ट्रैफिक के चलते रास्ते में फंसकर लोगो के कई घंटे बर्बाद हो जाते हैं. ऐसे में Niranjan Hiranandani ने समय बचाने को ध्यान में रखते हुए मुंबई लोकल की सवारी करना पसंद किया.
Recent posts
Sign in to your account