गरियाबंद – जिले के छुरा थाना अंतर्गत चरौदा गांव में बीती रात बड़ी लूट की घटना सामने आई है। लगभग 6 से 7 नकाबपोश लुटेरे व्यापारी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में घुस आए और चाकू की नोक पर तीन से चार लाख रुपये नकद और करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गए।
लुटेरे घर के पीछे से अंदर घुसे और मोबाइल छीनकर परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद जाते-जाते उन्होंने पुलिस को सूचना न देने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ और साक्ष्य जुटाकर लुटेरों की पहचान में लगी है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।