अभिनेता Ranbir Kapoor मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं, उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, आइए जानते हैं क्या है मामला..
Ranbir Kapoor के नाम क्यों हुई शिकायत।
बीते दिनों Ranbir Kapoor ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ Christmas celebration मे केक कट किया, जिसमें उन्होने पहले केक मे शराब डाली फ़िर केक को आग लगाई और “जय माता दी” बोलने लगे साथ में सभी लोग “जय माता दी” बोलने लगे जो लोगों को पसंद नहीं आया।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप।
Bollywood अभिनेता Ranbir Kapoor ने Christmas Celebration मे पहले केक मे शराब डाला फ़िर आग लगाते हुए “जय माता दी” बोली जो धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है। जिसकी शिकायत वकील संजय तिवारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए की है।
Ranbir Kapoor पर कुछ धाराओं में FIR की मांग।
शिकायतकर्ता ने अभिनेता Ranbir Kapoor पर IPC 295(धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 298( जानबूजकर किसी शब्द का प्रयोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने), 500(मानहानि), 34(अपराधी व्यक्ती के साथ अपराध मे कई व्यक्तियों द्वारा साथ देना) इन धाराओं पर FIR की मांग की ।