ऐक्ट्रेस Rashi Khanna ने खरीदा नया घर,फैमिली के साथ किया पूजा पाठ…
   
 
Rashi Khanna
Mkyadu
2 Min Read

Rashii Khanna Buys New House in Hyderabad: अभिनेता शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज़ ‘फर्जी’ से अपनी अलग धाक जमाने वालीं एक्ट्रेस राशि खन्ना (Rashi Khanna) देशभर में खूब फेमस हो चुकी है।

हाल ही में वह दिग्गज स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी के साथ भी फिल्म ‘योद्धा’ में दिखी थी, साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच अब Rashi Khanna एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जिसकी वजह है उनका नया घर।(Rashi Khanna New House)

हाल ही में Rashi Khanna ने हैदराबाद में अपना एक नया घर खरीदा है। जिसकी कुछ तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही, एक्ट्रेस अपने नए आशियाने की पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं और अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ गृहप्रवेश कर रही है।

Whatsapp Channel

एक्ट्रेस को उनके घर के लिए फैंस ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। बता दें कि उनका यह पहला घर नहीं है। इससे पहले भी वह 2 और घर खरीद चुकी हैं,जिनकी कीमत भी करोड़ों में थी।

वायरल हो रहे फोटो में पिंक सूट में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक उनपर काफी जच रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो Rashi Khanna जल्द ही आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखेंगी। फिल्म में उनके साथ पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी भी लीड रोल में नजर आएंगे।

Recent posts