Nadia khan: बॉलीवुड फिल्म जगत में अब तक न जानें कितने ही पाकिस्तानी स्टार्स को काम करने का मौका मिला है। उनमें माहिरा खान, फवाद खान और इमरान अब्बास से लेकर सबा कमर तक कई पाकिस्तानी स्टार्स के नाम शामिल हैं।
सिर्फ यही नहीं, कई सिंगर्स को भी बॉलीवुड में खुले दिल से काम करने का मौका मिला है, लेकिन साल 2019 में जब हमारे देश के जवानों पर पुलवामा अटैक हुआ तो उसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था।
जिसका काफी विवाद भी हुआ था। वहीं, अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान के एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिससे हंगामा मचा गया है।
बॉलीवुड के तीनों खान पर क्या बोली नादिया खान (nadia khan)
नादिया का एक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।जिसमे वह कहती हैं, ‘इंडिया में हमारे एक्टर्स बहुत फेमस होने लगे। फवाद खान वगैरह वहां काम करने लगे थे तो वहां के कुछ नामी बड़े स्टार्स इनसिक्योर हो गए। उन्होंने इसका पॉलिटिकल इशू बनाकर बैन लगवाया।
ऐसा नहीं था कि महज नेताओं को ही कोई मसला था, बल्कि वहां के जो टॉप स्टार्स थे वे भी डर गए। उन्हे इसका डर था कि उनको फिल्में नहीं मिल पाएगी, बल्कि हमारी आवाम जनता हमारी एक्टिंग को देख पागल हो जाएगी क्योंकि हम अच्छी एक्टिंग करते हैं, उनके जैसे नहीं कि सिर्फ बॉडी दिखाई ये किया वो किया। वो समझ चुके थे की ये लोग तो आंखों से एक्टिंग कर लेते हैं, इनको डायलॉग डिलीवरी भी अच्छे से आती है। इसी कारण उन्होंने बैन करवा दिया।’
I need her delusion pic.twitter.com/TVDBuP754j
— Ash (@ashilikeit) April 3, 2024
इंडियन आवाम को इश्क हमारे एक्टर्स से इश्क है…
फिर nadia khan ने आगे कहा, ‘भारतीय आवाम हमारे एक्टर्स से इश्क। और हाल ही में वहाज और बिलाल (वहाज अली और बिलाल अब्बास खान) ने जो किया है ना, उसके बाद से तो इंडियन ऑडियंस को उनसे प्यार ही हो गया है।
ये स्टार्स भारत में काफी वायरल हैं, इनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में कितनी है इसका आपको अंदाजा नहीं होगा। यहां तक कि खान्स (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) भी इनसे इनसिक्योर हैं।
वो ऐसा सोचते हैं कि ये लड़के यदि हमारी फिल्मों में आएंगे, तो फिर हम क्या करेंगे?’ नादिया के इस बयान के आते सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल मच गया है। हर कोई उन्हें जमकर ट्रोल करने लगा हैं।