GT vs PBKS के बीच कल हुआ मैच काफी रोमांचक रहा,जिसमे पंजाब की टीम ने बाजी मार ली,खास बात इसमें ये रही की पंजाब की टीम ने छत्तीसगढ़ के जिस खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) को गलती से IPL Aunction में खरीदा था उसी ने पंजाब को मैच जिताया…
बीती रात हुए ipl 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने गुजरात को तीन विकेट शिकस्त दी।पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का लक्ष्य खड़ा किया था।
पंजाब की टीम ने 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच के असली हीरो रहे शशांक सिंह (Shashank Singh) रहे जिनके बल्ले से 29 गेंद पर नाबाद 61 रन निकले।
Whatsapp Channel |
Who is Shashank Singh: पंजाब ने गलती से खरीदा था शशांक को
आज पूरे देश में Shashank Singh की ही चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ के इस 32 वर्षीय धाकड़ खिलाड़ी को लेकर चौकाने वाली बात यह है कि कल जिस पंजाब की टीम को इस खिलाड़ी ने जीत दिलाई थी,उसी टीम ने उन्हें IPL Auction में गलती से 20 लाख रुपए में खरीद लिया था।
दरअसल, IPL 2024 mini auction के दौरान पंजाब किंग्स ने जब ऑलराउंडर शशांक सिंह के लिए बोली लगाई, तो वहां उनसे कुछ भ्रम वाली स्थिति हो गई । जब खिलाड़ी Shashank Singh का नाम पुकारा गया, तो पंजाब की तरफ से नीलामी में शामिल हुए प्रीटि जिंटा और नेस वाडिया ने हाथ उठा दिया। हालांकि,प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने शशांक के 20 लाख की शुरुआती बोली में बिकने के बाद नीलामी प्रक्रिया कर रहे मलिका सागर के पास पहुंचकर उनसे कुछ बात की।
लेकिन फिर कुछ होता, इससे पहले ही टीवी पर ऐसी खबरे चल पड़ी की पंजाब ने शशांक सिंह को अपनी टीम में ले लिया है, उसी वक्त ये भी कहा गया कि शशांक को पंजाब की टीम नहीं लेना चाहती थी, लेकिन नीलामी के दौरान हुई गलतफहमी के वजह से उन्हें इसी से समझौता करना पड़ गया।