Ramayan movie: रामायण फिल्म को लेकर बड़ी खबर मिली है.जिसे सुन दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ भी जाएगा. दरअसल इस दमदार फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
एनिमल फिल्म से अपनी धाक जमाने वाले रणबीर कपूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों मे छाए हुए हैं. फिल्मे कुछ समय से इस फिल्म के किरदारों और कलाकारों को लेकर कई तरह के बहुत सारे कयास लगते रहे है।
बताया जा रहा है कि Ramayan movie में साई पल्लवी, यश, लारा दत्ता और सनी देओल अहम भूमिका में दिख सकते हैं. अब फिल्म को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है..जिससे फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुका है…
Ramayana movie के लिए 11 करोड़ रुपये का सेट भी बन चुका है, सेट को अयोध्या का रूप में ढाला गया है. मुंबई में शूटिंग शुरू हुई है.
Ramayana set 😻💥#RanbirKapoor #niteshtiwari pic.twitter.com/SuUzwwjyUX
— Ranbir Kapoor 👑❤️ (@Khushali_rk) April 3, 2024
हालांकि मेकर्स के द्वारा ऐसी कोई भी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है. गौरतलब है कि Ramayan movie तीन भागों में रिलीज होगी.जो की श्री राम की युवावस्था, सीता के साथ उनका विवाह और सीता का अपहरण…आदि रूप में होगा।
बता दें कि Ramayan movie में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में होंगे, तो वहीं साउथ स्टार यश रावण बनकर दहाड़ लगाएंगे . इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी आदि स्टार्स के नाम तय हो गए हैं. भले ही उनके नाम की अभी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन उन्हें लगभग तय समझा जा रहा है।इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल और विजय सेतुपति आदि के नाम शामिल है.