रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के तेलघानी नाका इलाके में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह आत्महत्या है या किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
जरूरी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News4u36 के साथ।