रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) के खास मौके पर रायपुर रेलवे स्टेशन का नजारा कुछ अलग ही था। आज 1 नवंबर को पूरा स्टेशन राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ की मधुर धुन से गूंज उठा। प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री गीत सुनकर झूम उठे और उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
कई यात्रियों ने इस पल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
25वां स्थापना दिवस – रजत जयंती का उत्सव
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को आज 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर प्रदेशभर में उत्सव का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रायपुर पहुंचे हैं और उन्होंने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। साथ ही वे राज्योत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं। नवा रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
पहले छठ गीत बजने पर उठे थे सवाल
कुछ समय पहले छठ महापर्व के दौरान छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों पर छठ गीत बजाए गए थे, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि “छठ बिहार और पूर्वी भारत का पर्व है, जबकि छत्तीसगढ़ का अपना राज्य गीत है जिसे बजाना चाहिए।”
अब राज्य स्थापना दिवस के दिन ‘अरपा पैरी के धार’ बजने पर लोगों ने खुशी जाहिर की। कई यात्रियों ने गीत के साथ गुनगुनाते हुए कहा –
“जय हो जय हो… छत्तीसगढ़ मईया…”
