रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार से एसआईआर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में इस समय 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं।
पहले पंचायत चुनाव के दौरान आयोग ने 1 जनवरी 2025 तक 2 करोड़ 11 लाख 5 हजार 391 मतदाता दर्ज किए थे, जिनमें
पुरुष: 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 834,
महिला: 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 821,
तृतीय लिंग: 736 मतदाता शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार आज 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे शास्त्री चौक स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें एसआईआर की प्रक्रिया, तैयारियों और नई मतदाता सूची पर जानकारी दी जाएगी।
आयोग के अनुसार, पुरानी और वर्तमान मतदाता सूची का मिलान पूरा कर लिया गया है और सभी जिलों में एसआईआर एक साथ लागू किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे, गलतियों को सुधारा जाएगा और नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि —
“जो नागरिक पात्र हैं, केवल उन्हीं के नाम मतदाता सूची में होने चाहिए। एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र को और मजबूत करेगी।”
