रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर की दिव्यांग छात्रा रीमा साहू ने योग कर सभी को प्रेरणा दी। रीमा बैसाखी के सहारे खड़ी होकर योग करती हैं और दूसरों को भी फिट रहने का संदेश दे रही हैं। वह रायपुर के माना इलाके की रहने वाली हैं और सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं।
इस मौके पर राजधानी रायपुर में कई जगह योग कार्यक्रम हुए। योग दिवस पर विधायक सुनील सोनी, वरिष्ठ अधिकारी अनुज शर्मा, कलेक्टर, एसपी, चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने भी योग किया।
इसके अलावा जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुंगेली और रायगढ़ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा व मंत्री ओपी चौधरी ने योग करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया। एक बुजुर्ग मुस्लिम महिला ने भी योग कर समाज में भाईचारे और स्वास्थ्य का संदेश दिया।
राज्य के सभी जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक “योग संगम – हरित योग” थीम पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।