रायपुर: राजधानी रायपुर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव कीचड़ और मिट्टी से लथपथ हालत में खाली प्लॉट से बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही उरला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कहां मिला शव
यह घटना उरला थाना क्षेत्र के बंजारी नगर वार्ड नंबर 9 की है। यहां एक अज्ञात युवक का शव कीचड़ में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान की कोशिश शुरू की। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस मामले को हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
