रायपुर: पिरदा स्थित HP पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला - News4u36
   
 
रायपुर

रायपुर: पिरदा स्थित HP पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला

पिरदा स्थित HP पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा महिला कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जब युवक ने बॉटल में पेट्रोल नहीं मिलने पर गुस्से में आकर महिला कर्मचारी की बेदम पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी की पहचान लल्ला बांधे के रूप में हुई है, जो घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

पुलिस का बयान:

विधानसभा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और पुलिस स्थानीय लोगों से भी आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें