रायपुर. प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि महाकुंभ में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान गई और कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।
सीएम साय ने सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालु उस घाट पर ही पुण्य स्नान करें, जहां वे हैं, ताकि सब सुरक्षित रहें।