Raigarh Kharsia Rape Case News |रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। खरसिया नगर पालिका की महिला पार्षद के 24 वर्षीय बेटे तेंदुलकर साहिस को 7 साल की मासूम बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
घटना 18 अप्रैल 2025 की शाम की है, जब आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली मासूम को बहला-फुसलाकर एक सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद बच्ची डरी-सहमी हालत में अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
👮♀️ FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने शुरुआत में बदनामी के डर से FIR दर्ज नहीं करवाई, लेकिन 17 जून 2025 को खरसिया पुलिस चौकी में शिकायत दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तेंदुलकर साहिस को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
🏥 पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी
7 वर्षीय पीड़िता की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। महिला पुलिसकर्मियों ने उसका बयान दर्ज किया है और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।