रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ट्रक चालक 7 लाख से ज्यादा के सरिए को लेकर फरार हो गया। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मोहसिन रजा नाम का कारोबारी, जो अजय इंगाड रोलिंग मिल में एचआर हेड है, ने नया बस स्टैंड जैजैपुर बाराद्वार के लिए 15 टन सरिया ट्रक से भेजा था।
यह सरिया ट्रक ड्राइवर राधेश्याम साहू (निवासी बाबूपाली, ओडिशा) के माध्यम से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। ट्रक में करीब 7,80,398 रुपए की कीमत का सरिया लोड किया गया था। मगर तय स्थान पर सरिया नहीं पहुंचा। जब व्यापारी ने ड्राइवर से संपर्क किया तो उसने खुद को खरसिया के पास बताया, लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
काफी तलाश के बाद भी ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिलने पर कारोबारी मोहसिन रजा ने पूंजीपथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मामले में धारा 316(3)-BNS के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।