रायगढ़। रायगढ़ के मंगलूडीपा इलाके में 5 अप्रैल को एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की पहचान राखी सिंह के रूप में हुई है, जिसने प्रकाश सिंह से प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद राखी के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया। उसका पति प्रकाश सिंह, सास श्यामा सिंह और जेठानी प्रीति सिंह अक्सर उसे ताने मारते और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। राखी ने यह सारी बातें अपने मायकेवालों को भी बताई थी और फोन पर भी अपनी तकलीफ साझा की थी।
5 अप्रैल की रात को भी तीनों ने राखी के साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी पाया गया।
राखी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और प्रताड़ना की पुष्टि होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 108 बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
प्रकाश सिंह (23 वर्ष) – पति
श्यामा सिंह (42 वर्ष) – सास
प्रीति सिंह (24 वर्ष) – जेठानी