रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कीदा गांव में 5 डिसमिल जमीन के लालच में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पति महेंद्र साहू (43) और उसके दोस्त भागीरथी राठिया (35) को गिरफ्तार कर लिया है।
बदबू से खुला हत्याकांड का राज
22 मई को गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज बदबू आ रही है। सूचना पर छाल थाना पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो खाट पर महिला सुकांति साहू (35), बेटा युगल (15) और बेटी प्राची (12) के सड़े-गले शव मिले। सभी के शरीर पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे। इससे साफ हो गया कि तीनों की बेरहमी से हत्या की गई है।
पति ही निकला मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि सुकांति साहू का पति महेंद्र अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और दोस्तों के साथ पार्टी करता था, जिससे घर में अक्सर विवाद होता था। पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में महेंद्र ने कबूल किया कि उसने जमीन और मुआवजे के लालच में पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।
दोस्त को दिया था हत्या का ठेका
महेंद्र ने अपने दोस्त भागीरथी राठिया को 5 डिसमिल जमीन देने का वादा किया। महेंद्र ने पहले से ही घर का दरवाजा इस तरह ढीला किया था कि बाहर से आसानी से खुल जाए। फिर वह गांव से बाहर चला गया। रात में भागीरथी ने घर में घुसकर पहले पत्नी सुकांति और फिर बच्चों को टांगी से मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने जुटाए पुख्ता सबूत
भागीरथी के मेमोरेंडम पर हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी और महेंद्र द्वारा इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या और षड्यंत्र की धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की है।