Sholay: सिनेमाघरों में साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था, लोगों को इस फिल्म ने खूब प्रभावित किया और आज भी यह फिल्म लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है, लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म का एक पॉपुलर सीन एक हॉलीवुड मूवी से कॉपी किया हुआ था, जो की साल 1968 में आई थी.
शोले (Sholay) फिल्म का जलवा आज भी लोगों के बीच बरकरार है,इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म को रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित किया गया था,साथ ही उनके पिता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित और सलीम-जावेद द्वारा यह लिखित थी.
रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया था और इसी फिल्म ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और इससे जुड़े सभी सितारों को रातोंरात स्टार बना दिया था, लेकिन आप इस बात से चौक जायेंगे कि इस फिल्म का एक फेमस सीन साल 1968 में आई एक हॉलीवुड फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन द वेस्ट’ से हुबहू मिलता जुलता है।
मशहूर एक्टर आदिल हुसैन ने ही पिछले साल ट्विटर पर फिल्म के उस सीन को शेयर किया था,साथ ही इसके कैप्शन में लिखा था, ‘हाहा, किसने ऐसा सोचा था कि भारत की सबसे फेमस फिल्म का वो हिस्सा नीचे नजर आ रही इस फिल्म से कॉपी होगा. शायद आपको पता था क्या? नहीं पता था,’ बता दें, यह सीन उस दौरान का है, जब गब्बर ठाकुर के परिवार के सदस्यों की हत्या कर देता है।