प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को साफ संदेश दिया: आतंकवाद और शांति एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने आतंकी ढांचे को खत्म करना ही होगा।
सोमवार की रात जब राष्ट्र को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया तो उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते. आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.
बातचीत सिर्फ दो मुद्दों पर संभव:
आतंकवाद का खात्मा
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की वापसी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन:
पुलवामा जैसे हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इसकी सफलता के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा:
“हमने दिखा दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत पीछे नहीं हटेगा। यह युग न युद्ध का है, न आतंकवाद का।”
ऑपरेशन सिंदूर को बताया ‘न्याय की प्रतिज्ञा’:
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन को न्याय के प्रति भारत की अटूट प्रतिज्ञा बताया और कहा:
“अब हर आतंकी जान गया है कि हमारी बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है।”
उन्होंने भारतीय सेना, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसियों की बहादुरी को सलाम किया और यह विजय देश की महिलाओं को समर्पित की।