PM Modi 75th Birthday: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर बधाई दी। यह फोन कॉल उस समय आया है, जब भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। ट्रंप का यह कदम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, मेरी 75वीं जन्मतिथि पर आपके फोन काल और हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद। मैं भी भारत-अमेरिका के गहरे और वैश्विक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अमेरिका की पहल का समर्थन करता है। दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन से एक दिन पहले ही फोन कर यह बधाई दी।
