मुंबई। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
24 जुलाई 2025 को रिलीज होगी ‘हरि हर वीरा मल्लू’
फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ अब 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी, ताकि पूरे भारत के दर्शक इसे देख सकें।
पोस्टर में दिखा पवन कल्याण और बॉबी देओल का दम
नए पोस्टर में पवन कल्याण माथे पर तिलक और गले में गमछा पहने युद्ध के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ बॉबी देओल भी जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं। यह पोस्टर फिल्म की ऐतिहासिक थीम और एक्शन से भरपूर कहानी की झलक देता है।
17वीं सदी के विद्रोही डाकू की कहानी
‘हरि हर वीरा मल्लू’ की कहानी 17वीं सदी के मुगल काल पर आधारित है। फिल्म में पवन कल्याण एक विद्रोही डाकू ‘वीरा मल्लू’ का किरदार निभा रहे हैं, जो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़ा होता है।
स्टार कास्ट और डायरेक्शन
इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ नजर आएंगे:
बॉबी देओल
निधि अग्रवाल
नरगिस फाखरी
नोरा फतेही
सत्यराज
फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने मिलकर किया है।