Patwari suspended bilaspur: रायपुर: बिलासपुर में शुक्रवार को आयोजित राजस्व विभाग की बैठक के दौरान एक पटवारी के अनुशासनहीन और अपमानजनक व्यवहार ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। ग्राम खमतराई के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव को उनके इस आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या हुआ था पूरा मामला?
यह घटना तब सामने आई जब एसडीएम मनीष साहू विभागीय बैठक ले रहे थे। इस दौरान हल्का नंबर 25 के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव निर्धारित समय से काफी देरी से बैठक में पहुंचे। जब एसडीएम ने उनसे देरी का कारण पूछा तो पटवारी ने अपमानजनक लहजे में जवाब दिया, “नहीं बताऊंगा, जो करना है कर लो।”
बैठक में हुआ विवाद और अवमानना
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। बैठक के दौरान जब अनुविभागीय अधिकारी ने पटवारी को खड़े होकर जवाब देने को कहा, तो उन्होंने इस निर्देश की स्पष्ट अवहेलना करते हुए कहा, “मैं चेयर पर बैठूंगा, खड़ा नहीं होउंगा।” बैठक से बाहर जाने के निर्देश दिए जाने पर भी पटवारी ने आदेश मानने से इनकार कर दिया और बैठक कक्ष में ही बैठे रहे।
तत्काल कार्रवाई का परिणाम
इस अनुशासनहीन और अभद्र व्यवहार पर एसडीएम मनीष साहू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमेश कुमार वैष्णव को मौके पर ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद पटवारी के दायित्वों का प्रभार विकास जायसवाल को सौंपा गया है।
प्रशासनिक हलकों में मामले की चर्चा
यह घटना प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार प्रशासनिक व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। एसडीएम की यह कार्रवाई प्रशासनिक अनुशासन बनाए रखने के लिए एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
