रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला अभनपुर ब्लॉक के गोतियारडीह गांव से जुड़ा है। शिकायत जयवर्धन बघेल, जो कि अभनपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हैं, ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक जमीन खरीदी थी और उसके नामांतरण (mutation) के लिए पटवारी उनसे रिश्वत की मांग कर रहा था।
जयवर्धन ने इसकी शिकायत ACB से की। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया और पटवारी को 5000 रुपये लेते हुए अभनपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है।