मरवाही में नर बाघ की मौजूदगी से दहशत, वन विभाग सतर्क - News4u36
   
 
मरवाही में नर बाघ की मौजूदगी से दहशत, वन विभाग सतर्क

मरवाही में नर बाघ की मौजूदगी से दहशत, वन विभाग सतर्क

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM) जिले के मरवाही वनमंडल में एक नर बाघ की मौजूदगी ने आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैला दी है। बाघ को आज सुबह परासी गांव के पास देखा गया, जिससे वहां के लोग भयभीत हो गए हैं।

खेतों के पास दिखा बाघ
परासी गांव के निवासी मंगल प्रसाद केवट ने सबसे पहले बाघ को अपनी बैंगन की फसल के पास देखा। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह बाघ मरवाही के जंगलों से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ा है। डीएफओ रौनक गोयल ने कहा कि बाघ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पहली बार दिखा बाघ
मरवाही के जंगलों में पहले भालू और हाथियों का देखना सामान्य था, लेकिन यह पहली बार है जब बाघ को देखा गया है। वन विभाग इसे एक असामान्य घटना मानते हुए सतर्क हो गया है और क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

वन विभाग की सतर्कता
वन विभाग की टीम ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त तेज कर दी है। आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। विभाग बाघ को आबादी क्षेत्र से दूर रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें