हिंदी सिनेमा की फ़िल्म “Panchayat 2” Aanchal Tiwari की मौत की फैल गई झूठी खबर, अब एक्ट्रेस ने जिंदा होने का सबूत दिया है और विडियो पोस्ट कर मिडिया वालो पर आगबबूला होते दिख रही है।
Aanchal Tiwari फेक news.
बीते दिन भोजपुरी एक्ट्रेस Aanchal Tiwari और 7 अन्य कलाकारों को रोड़ ऐक्सिडेंट मे मौत हो गई, जिससे लोगों ने भोजपुरी एक्ट्रेस Aanchal Tiwari को हिंदी सिनेमा एक्ट्रेस Aanchal Tiwari समझ उनकी मौत की झूठी खबर फैला दी।
हिंदी सिनेमा एक्ट्रेस Aanchal Tiwari जिंदा है।
“Panchayat 2” एक्ट्रेस Aanchal Tiwari ने विडियो पोस्ट कर कहा है,”मेरा नाम आंचल तिवारी है, कल आप लोग न्यूज देख रहें होंगे कि पंचायत 2 एक्ट्रेस आंचल तिवारी की डेथ हो गई है, वो भोजपुरी एक्ट्रेस है, पंचायत 2 की आंचल तिवारी यहां है आपके सामने सही सलामत, सुरक्षित।
न्यूज़ चैनलों पर भड़की Aanchal Tiwari.
Aanchal Tiwari ने आगे कहा है,”न्यूज वाले को खबर डालने से पहले रिसर्च करनी चाहिए, पहली बात तो मेरी भोजपुरी सिनेमा से कोई लेना देना नहीं है मैं हिदी सिनेमा की है, फेक न्यूज से मेरी फैमिली और फ्रैंड मेंटली टर्चर हुए।”
Aanchal Tiwari को पूनम पांडे से कम्पेयर करने लगें लोग।
“Panchayat 2” एक्ट्रेस Aanchal Tiwari विडियो में कहा रही हैं कि लोग उनको कह रहें हैं की पब्लिसिटी पाने के लिए पूनम पांडे की तरह मौत का नाटक कर रही है, लेकीन मैने कुछ नहीं किया है।